मानव तस्करी का भंडाफोड़, तीन महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार

0
714

80 हजार में खरीद—फरोख्त कर हरियाणा ले जायी जा रही थी युवती

उधमसिंहनगर। उत्तराखण्ड में मानव तस्करी करने का भंडाफोड़ करते हुए ए.एच.टी.यू उधमंिसहनगर द्वारा तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से अस्सी हजार में खरीद फरोख्त कर लाई गयी युवती, 6 मोबाइल फोन, हजारों की नगदी, कार व बाइक भी बरामद की गयी है। हालांकि इस दौरान दो लोग भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट उधमसिंहनगर को सूचना मिली कि काशीपुर बाजपुर क्षेत्र में कुछ महिलाओं व पुरुषों द्वारा दलाल (बिचौलिया) बनकर युवतियों की खरीद फरोख्त काफी समय से की जा रही है। इस क्रम में एक युवती को हरियाणा में अस्सी हजार रुपये में बेचा जा रहा है। जो इस समय बाजपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग टीम व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन बाजपुर में दबिश देकर मौके से तीन महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि इस दौरान मौके से दो लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गये लोगों द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा से 80 हजार रुपये में युवती को खरीदने के लिए बाजपुर आये थे। मौके पर पीड़ित युवती द्वारा बताया गया कि इन पकड़े गये लोगों द्वारा जबरन मेरा 80 हजार रूपये मेंं सौदा कर मुझे हरियाणा ले जाया जा रहा है। बताया कि जो दो लोग भागे हैं वह पैसा लेकर भाग गये हैं। मौके पर घटना में प्रयुक्त एक कार, बाइक, मोबाइल फोन व नगदी भी बरामद की गयी है। संयुक्त टीम के अनुसार पकड़े गये लोगों में एक महिला लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी गंगानगर तिकोनिया जिला लखीमपुर खीरी व हाल निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर पहले भी मानव तस्करी के एक मुकदमें में वंाछित चल रही है। बहरहाल संयुक्त टीम द्वारा सभी लोगों के खिलाफ मानव तस्करी के आरोपों में उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। मानव तस्करी में गिरफ्तार किये गये लोगों में लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तिकुनिया लखीमपुर खीरी हाल प्रीत विहार रुद्रपुर, जमुना उर्फ सुनिता पत्नी चन्द्रपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना बाजपुर, कुंवरपाल पुत्र कृपाल निवासी पानीपत हरियाणा, नरेश पुत्र राजेन्द्र निवासी सोनीपत हरियाणा, दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी सोनीपत हरियाणा, गुरवचन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी उधमसिंहनगर, राजबाला पत्नी स्व. गजेन्द्र निवासी ग्राम मिलकमऊ मुरादाबाद व राजा सिंह उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी रुद्रपुर शामिल है जबकि फरार लोगों के नाम राजीव चौहान पुत्र मुरारीलाल निवासी काशीपुर व बिजेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी बाजपुर बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here