मैं हूं आम आदमी: चन्नी

0
656
charanjeet singh chani ne kha kisano k sath sarkar

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी पहली टिप्पणी में तीन केंद्रीय कृषि कानूनों पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि उनकी सरकार कानून के खिलाफ किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चन्नी ने खुद को आम आदमी बताया। पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक आम आदमी को मुख्यमंत्री बना दिया है। उन्‍होंने कहा, ”मैं गरीबों का प्रतिनिधित्व करता हूं। आम आदमी का शासन स्थापित हो गया है। पार्टी सर्वोच्च है, सीएम या कैबिनेट नहीं। सरकार पार्टी की विचारधारा के अनुसार काम करेगी।” पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत और कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चन्नी ने कहा, “गरीबों के सभी बकाया बिजली बिल माफ कर दिए जाएंगे और उनके बिजली कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे।” उन्होंने वादा किया, “एक-एक करके 18 सूत्री एजेंडा लागू किया जाएगा।”
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री, ज‍बकि सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी को डिप्टी सीएम के रूप में शपथ दिलाई। चन्नी ने पंजाबी में शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित लोगों में राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू प्रमुख थे। दो दिन पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अमरिंदर सिंह समारोह में शामिल नहीं हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और कहा कि केंद्र उनकी सरकार के साथ काम करना जारी रखेगा। मोदी ने ट्वीट किया, “चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए प्रदेश सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here