महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी

0
288


मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गोरेगांव पुलिस को अज्ञात शख्स का ईमेल मिला है। इसमें एकनाथ शिंदे की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में भी इसी तरह का धमकी भरा मेल आया है। पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की तलाश कर रही है। एकनाथ शिंदे इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। धमकी की खबर आने के बाद से ही सुरक्षा सख्त कर दी गई है। पुलिस धमकी देने वाले की तलाश कर रही है। हालांकि, पुलिस की प्राइमरी इंवेस्टिगेशन में पताचला कि यह हॉक्स कॉल (मेल) है। इससे पहले, जनवरी 2025 में, एक 24 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था, और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की थी। दो महीने के भीतर ये दूसरी बार है जब एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली हो। यही कारण है कि पुलिस और जांच एजेंसियां इस धमकी को किसी भी हालत में हल्के में नहीं ले रही हैं। एकनाथ शिंंदे और देवेंद्र फणनवीस इस समय दिल्ली में मौजूद हैं, दोनों ही नेता दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here