महिला पुलिस कर्मी की दबंगई

0
307

  • दुकान के सामने कार खडी कर दिखाये तेवर
  • सीओ के लिए भी किया अभद्र भाषा का प्रयोग

देहरादून। दुकान के आगे कार खडी कर महिला पुलिस कर्मी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए कार हटाने को कहने पर अपने तेवर जस के तस रखते हुए सीओ के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वर्दी की मर्यादा तक भूल गयी। जिसके बाद दुकानदारों ने उनके व्यवहार पर काफी चिन्ता व्यक्त की।
घटनाव्रQम बिल्कुल शहर के दिल घंटाघर की है। आज सुबह एक कार संख्या यूके 07 डीबी 2051 दुकानों के सामने खडी थी जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने के लिए वहां आये तो उन्होंने कार को खडी देखा जिसके चलते उनके दुपहिया वाहन भी दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसके बाद उनके द्वारा घंटाघर पर स्थित पुलिस बूथ पर जाकर इसकी शिकायत की तो वहां पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने कार को देख अपनी अनभिज्ञता जाहिर की कि उसको नहीं पता कि वह कार किसकी है। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सीओ यातायात जगदीश पंत से फोन पर सम्पर्क कर इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। जिसके बाद सीओ जगदीप पंत के द्वारा स्थानीय चीता पुलिस को मौके पर भेजा। चीता पुलिस के मौके पर पहुंचते ही महिला पुलिस कर्मी एकदम वहां पर पहुंची और बताया कि वह कार उसकी है और उसने इस बात को लेकर हंगामा खडा कर दिया कि उसकी कार को हटाने के लिए सीओ ने चीता पुलिस कर्मी भेज दिये। यही नहीं उक्त महिला पुलिस कर्मी ने दुकानदारों को भी देख लेने की धमकी देकर कार वहां से आगे खडी कर दी। जिसके बाद उसने फिर से दुकानदारों को धमकाना शुरू कर दिया कि वह उनके वाहनों के भी चालान करेंगे जिस पर दुकानदारों के द्वारा उनका समझाया गया कि वह अपने वाहन फुटपाथ पर नहीं जबकि अपनी रजिस्ट्री वाली जगह पर खडे करते हैं। जिसके बाद भी महिला पुलिस कर्मी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने यहां तक धमकी दी कि वह सिर्फ सीओ को ही जानते हैं वह आईजी तक को जानती है। जिसके बाद दुकानदार यह सोचने पर मजबूर हो गये कि एक सिपाही में इतना धमंड है तो दरोगा, सीओ, एसपी व एसएसपी में कितना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here