हरिद्वार। नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियों बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मतलूबपुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने व परिजनो के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद आरोपी के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसे पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम साहिब निवासी मतलूबपुरा कोतवाली लक्सर बताया जा रहा है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।





