चोरी के नौ दुपहिया वाहनों के साथ एक गिरफ्तार

0
315

देहरादून। पुलिस ने चोरी के नौ दुपहिया वाहनों के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिखा शर्मा पुत्री ठाकुर प्रसाद शर्मा निवासी मंगलूवाला, थाना रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि चोर द्वारा किद्दूवाला पेट्रोल पम्प रायपुर से उनकी स्कूटी को चोरी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुकदमें के खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के संबंध में जानकारी एकत्रित की तथा सीसीटीवी फेटेजों को खंगाला गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मिली सूचना पर खलंगा रोड रायपुर के पास से संदीप कुमार कटारिया पुत्र रमेश चंद कटारिया निवासी संजय कालोनी को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में आरोपी द्वारा अन्य स्थानों से भी वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। पुलिस द्वारा उसकी निशानदेही पर खंलगा मेला ग्राउण्ड के पास झाड़ियों से आरोपी द्वारा छिपाये गये चोरी ले 08 अन्य दुपहिया वाहन बरामद किये गये। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है जिसके विरुद्ध देहरादून तथा सहारनपुर में चोरी हुआ अन्य अपराधों के 06 मुकदमें दर्ज है। उससे बरामद की गई मोटरसाइकिलो के संबंध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here