लूट की कई घटनाओं का खुलासा, महिला सहित छह गिरफ्तार

0
622

पांच तमंचे, कारतूस, हजारों की नगदी व लूट में प्रयुक्त वाहन बरामद

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पिछले दो माह से भिन्न—भिन्न मनी ट्रांसफर सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को सिलसिलेवार निशाना बनाकर कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार, दो बाइक, पांच तंमचे, कारतूस व लूटी गयी नगदी सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते दो माह से हरिद्वार नगर क्षेत्र में लुटेरों द्वारा भिन्न भिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केन्द्र के कर्मियों को अपना निशाना बनाकर उनसे लूट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। लूट की बढ़ती वारदातों को देखते हुए आलाधिकारियों ने कोतवाली रानीपुर व सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन कर उनको लुटेरों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी गयी थी। लुटेरों की तलाश में लगी संयुक्त टीम द्वारा बीते रोज एक सूचना के आधार पर रात्रि पत्री पुल तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध कार व दो बाइक सवार लोगों को रोका गया तो उसमें सवार एक महिला सहित छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जिनके पास से पुलिस ने पांच देसी तंमचे एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किये। पूछताछ में उन्होने अपना नाम विकास उर्फ मोनू पुत्र प्रदीप कुमार निवासी शामली, राहुल उर्फ पिंकू पुत्र मुनेश निवासी मुजफ्फरनगर, गौरव पुत्र बाबूराम निवासी बागपत, रवि उर्फ कल्लू पुत्र विक्रम सिंह निवासी शाहपुर उत्तर प्रदेश, मोनू पुत्र राजेन्द्र निवासी शामली व पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री नैनपाल निवासी किरतपुर बिजनौर बताया। बताया कि इनके द्वारा ही 15 फरवरी 2022 को गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते पर मनी ट्रांसफर सेवा केंद्र के कर्मियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बताया कि 5 जनवरी को उन्होने ही सिडकुल क्षेत्र मे फायर कर एक मनी ट्रांसफर संचालक से बैग छीनने का प्रयास किया था। 4 फरवरी कोे बहादराबाद थाना क्षेत्र से तमंचे के बल पर मनी ट्रासफर ग्राहक सेवा के कर्मी को इस धमका कर पैसा एवं बैग छीना था। 8 फरवरी को रोहल्की क्षेत्र में एक बुलेट सवार का बैग छीना था तथा 30 जनवरी को सुबह कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट की घटना अजाम देने की नियत से रोडवेज कर्मी को फायर कर घायल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारोंं की नगदी, बैग व अन्य सामान भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here