हरिद्वार। जनपद में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामलों का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चुरायी गयी दस मोटरसाइकलों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अपराध, रेखा यादव द्वारा बताया गया कि बीते कुछ समय से जनपद में कई स्थानों पर बाइक चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही थी। दुपहिया वाहन चोरी मामलों के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर द्वारा अलग—अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया। दुपहिया वाहन चोरी मामलों के खुलासे में लगी पुलिस टीमों द्वारा बीते रोज एक सूचना के बाद सलेमपुर के समीप बाइक सवार दो लोगों को एक चोरी की बाइक सहित धर दबोचा गया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम सलमान पठान पुत्र अय्यूब निवासी निरोजपुर लक्सर व सौरभ पुत्र शिव कुमार निवासी बड़ी खेड़ी लक्सर बताया। बताया कि आस—पास के गांव के निवासी हैं तथा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी किया करते हैं। उन्होने बताया कि पिछले महीने सेक्टर 4—पीठ बाजार से उन्होने आज बरामद बाइक चोरी की थी। उससे पहले भी उन्होने 2 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बहादराबाद क्षेत्र से उठाई थी व 2 मोटरसाइकिल लक्सर में देवी के मेले से दो महीने पहले चोरी की थी। बताया कि 1 मोटर साईकल ज्वालापुर पीठ बाजार से, 3 मोटरसाइकिले बालावाली तिराहे के पास से व एक मोटरसाइकिल रानीपुर मोड़ के पास से कुछ दिन पहले चोरी की थी। बताया कि काम न मिलने पर इनके द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना शुरू किया गया था। चुराई हुई मोटरसाइकिल को वह ज्वालापुर सराय से आगे आटा मिल के खंडहर पर ले जाकर खड़ी कर देते थे। क्योंकि वहां पर लोगों का आना जाना बहुत कम रहता है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आटा मिल के खंडहर से 9 और मोटर साइकिले बरामद की है। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।