कागज की गड्डी को नोट बताकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

0
610

दो कागज की गड्डी, 22 हजार की नगदी, बाइक व अन्य सामान बरामद

देहरादून। बैंक मे लोगो को बातों में उलझाकर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने कागज की दो गड्डी, 22 हजार की नगदी, बाइक व अन्य सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी इस तरह की ठगी करने के आरोप में जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार बीते 20 नवम्बर को शिवा पुत्र स्व. वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर बनखंडी द्वारा ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि वह 20 नवम्बर की दोपहर बैंक में पैसा जमा करवाने गये थे, जहां अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे बातों में उलझा कर रुमाल के अंदर कागज की गड्डी थमा दी और मेरे साथ नकद 30 हजार लेकर धोखाधड़ी कर दी गयी है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी। ठगों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त ठगी में शामिल ठग गोपाल नगर निकट बस अड्डा के पीछे ग्रांउड में बैठे हुए है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान की घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो कागज की गड्डी, 22 हजार की नगदी व ठगा गया वादी का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व बैंक स्टेटमेंट व बाइक बरामद की। कोतवाली लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम शिव कुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी गांधीनगर गुजरात हाल रूड़की, सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी रूड़की व सोमनाथ पुत्र हुकम सिंह निवासी सहारनपुर बताया। बताया कि हम लोग बैंक के अंदर ऐसे व्यक्ति का चयन करते हैं जोकि छोटा लड़का या बुजुर्ग हो। उसके बाद हम उसे लालच देते हैं कि हम कहीं से पैसा चोरी करके लाए हैं। यदि वह हमें अपने खुले हुए पैसे दे दे तो हम उसे बंधे हुए कुछ एक्स्ट्रा पैसे दे सकते हैं। कभी—कभी हम खुले पैसे लेकर बंधे हुए पैसे देने का बहाना बना कर भी कागज की गड्डी थमा कर वहां से निकल जाते हैं। बताया कि हम पहले से कागज की 2—3 गड्डी को रुमाल में बांध कर उसके ऊपर एक नोट असली वाला लगा देते हैं। जिससे सामने वाले को यकीन हो जाए कि यह पैसों की गड्डी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शिवकुमार पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से इसी प्रकार की ठगी के अपराध में जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here