जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश शुरू

0
452

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशी पैरामीटर पर चर्चा

देहरादून। कांग्रेस ने 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे पर माथापच्ची शुरू कर दी है। स्क्रीनिंग कमेटी की आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई जिसकी अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडेय ने की।
बैठक में इस मुद्दे पर गहनता से विचार विमर्श किया गया कि टिकट के लिए क्या—क्या पैरामीटर होने चाहिए अन्य तमाम मापदंडों के साथ बैठक में जिताऊ प्रत्याशियों को प्राथमिकता के आधार पर टिकट देने की बात पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कांग्रेस अपने सभी सिटिंग विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने का मन बना चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2017 के चुनावों में कम अंतर से हारने वाले प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कांग्रेस सभी 70 सीटों पर एक साथ प्रत्याशियों की घोषणा करने की बजाय कुछ सीटों पर पहले प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति बना रही है, जहां अधिक मेहनत की जरूरत है। पहले टिकट तय होने से प्रत्याशी को तैयारी के लिए अधिक समय मिल सकेगा। अपनी सीट बदलने के इच्छुक प्रत्याशियों के बारे में तथा दो बार चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को टिकट देने न देने जैसे सवालों पर भी बैठक में चर्चा होने की बात सामने आई है। बैठक में मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे द्वारा टिकट बंटवारे के बारे में जनरल दिशा निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि टिकट दिए जाने का एक तय प्रोसीजर है। हर एक सीट के लिए वरीयता के आधार पर सूची तैयार की जाती है जिसे स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा जाता है जो उस पर विचार के बाद हाईकमान की स्वीकृति से अंतिम निर्णय लेती है। टिकट पाने का एक थे क्राइट एरिया होता है। बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे।
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने इसके बाद सभी पूर्व मंत्रियों और विधायकों के साथ भी बैठक की। शाम पांच बजे वह पत्रकारों से भी वार्ता करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here