उधमसिंहनगर। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऊधमसिंहनगर के जसपुर कोतवालीे प्रभारी अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जसपुर कोतवाली प्रभारी पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिये गये है।
बता दें कि एक युवती ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात कर जसपुर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पर खुद के यौन शोषण करने का आरोप लगाया। जिसके बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
वहीं सूत्रों की माने तोे इस मामले में लगभग 1ः30 मिनट का एक वीडियो भी जांच के दायरे में है,जिसमें प्रभारी निरीक्षक जसपुर अशोक कुमार और महिला साफ—साफ दिखाई दे रहे हैं।