तृणमूल कांग्रेस विधायक के घर पर आईटी का छापा, 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद

0
348


कोलकाता। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री जाकिर हुसैन के घर से 11 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। यह रकम उनके घर के अलावा मिल से भी बरामद की गई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जाकिर हुसैन के घर पर छापेमारी गुरुवार को सुबह 3:30 बजे से ही शुरू हो गई थी। टीम ने जाकिर हुसैन के घर के अलावा उनकी बीड़ी फैक्ट्री और तेल की मिलों पर भी छापेमारी की। उनकी दो बीड़ी फैक्ट्रियों से 5.5 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया गया है।
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पश्चिम बंगाल में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक बड़ी रकम बरामद की गई है। मुर्शिदाबाद की जंगीपुर विधानसभा सीट से जाकिर हुसैन विधायक हैं। वह ममता बनर्जी सरकार में श्रम मंत्री रह चुके हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हुसैन के घर से ही 1 करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये कैश चावल और आटे की मिल से बरामद हुए हैं। हुसैन बीड़ी फैक्ट्री चलाते हैं और कई अन्य संस्थानों के भी मालिक हैं। हालांकि हुसैन ने दावा किया है कि यह रकम मजदूरों को पेमेंट करने के लिए रखी गई थी। उनका कहना है कि इस रकम के दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here