देहरादून। प्रसिद्ध उघोगपति मुकेश अंबानी आज सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान मंदिर समित्ति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
देश के प्रसिद्ध उघोगपति मुकेश अंबानी आज सुबह करीब सात बजे अपने सहयोगियों के साथ अपने विशेष विमान से देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वह एयरपोर्ट से सुबह आठ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होने गीता पाठ में भी भाग लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह बद्रीधाम में अपने गेस्ट हाउस कोकिला निवास पहुंचे वहंा थोड़ी देर रूकने के बाद वह वापस लौट गये। बताया यह भी जा रहा है कि इसके बाद उनका केदारनाथ धाम जाने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के प्रति मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ यहा आते रहते हैं। बदरी केदार मंन्दिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होने बदरी केदार मन्दिर समिति को पांच करोड़ रूपये का दान भी दिया है।