मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर को दान की अपनी एक बीघा जमीन

0
302

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर जनपद में तिलहर थाना क्षेत्र के कछियानीखेड़ा के हनुमान जी अब बाबू अली की जमीन पर विराजेंगे। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद एवं जनपद के प्रसाशनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन लगभग 140 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में विराजमान हनुमान जी के नाम दान में दे दी है। उन्होंने तिलहर रजिस्ट्रार कार्यालय में इसके लिए जरूरी लिखापढ़ी की और बैनामे की प्रक्रिया पूरी कर ली है। विक्रेता के रूप में बाबू अली और क्रेता के रूप में तिलहर की एसडीएम राशि कृष्णा ने बैनामा पर हस्ताक्षर किए हैं। बैनामा होने के बाद बाबू अली ने स्वामी चिन्मयानंद एवं एसडीएम के साथ मिलकर भगवान हनुमान जी के चरणों में बैनामा अर्पित किया। आपको बता दें कि शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 24 के चौड़ीकरण को लेकर तिलहर के कछियानीखेड़ा में स्थापित लगभग 140 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को दूसरी जगह स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में मंदिर को और अधिक जगह देने के लिए एसडीएम राशि कृष्णा एवं तहसीलदार ज्ञानेंद्र नाथ मंदिर के पीछे स्थित खेत स्वामी बाबू अली से लगातार संपर्क में थे, लेकिन अधिकारियों की बात बाबू अली से नहीं बन सकी थी। इसके बाद खेत मालिक बाबू अली से स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने जमीन देने के लिए वार्ता की। इसके बाद बाबू अली ने अपने परिजनों से बात कर जमीन को दान करने पर सहमति दी। तिलहर के मोहल्ला हिन्दू पटटी निवासी बाबू अली ने तहसील पहुंचकर श्री हनुमान मंदिर के लिए एक बीघा जमीन का बैनामा कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here