पीएम मोदी के उपहारों की नीलामी: थॉमस कप विजेता के हस्ताक्षर वाले रैकेट को मिली 51 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली

0
355

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों की चौथी वार्षिक नीलामी में थॉमस कप विजेता के- श्रीकांत द्वारा हस्ताक्षरित एक बैडमिंटन रैकेट की इस साल सबसे अधिक 51 लाख रुपये बोली मिली। इसकी शुरुआती बोली 5 लाख रुपये थी। इस साल की नीलामी में ओलंपिक और पैरालंपियन में पदक जीतने वाले स्पोर्ट्स के सामान के साथ अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिकृति शामिल थी।
बैडमिंटन रैकेट के बाद सबसे ज्यादा बोली टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता मनीष नरवाल द्वारा ऑटोग्राफ की गई एक टी-शर्ट को मिली। वेबसाइट के मुताबिक, इसकी बोली की शुरुआत 10 लाख रुपये से शुरू हुई थी और 50,25,000 रुपये पर खत्म हुई। यह टी-शर्ट भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत की पैरालंपिक समिति के लोगो के साथ एक सफेद और नीले रंग की है। इसके बाद तीसरे नंबर पर पैरा-पावरलिफ्टर्स सुधीर, मनप्रीत कौर और परमजीत कौर द्वारा ऑटोग्राफ की गई टी-शर्ट को तीसरी सबसे बड़ी बोली मिली। इसकी बोली 5 लाख रुपये से शुरू हुई और 50,20,000 रुपये पर खत्म हुई। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत ज़रीन और आईबीए पदक विजेता मनीषा मौन और परवीन हुड्डा द्वारा हस्ताक्षर किए गए मुक्केबाजी दस्ताने की एक जोड़ी ने 50 लाख प्राप्त किए। इसकी बोली 5 लाख रुपये से शुरू हुई थी। काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम मोदी को भेंट किए गए काशी विश्वनाथ मंदिर का एक मॉडल भी 50 लाख में बेचा गया। नीलामी की गई 1,300 से अधिक वस्तुओं के लिए कुल 16 करोड़ से अधिक का संग्रह किया गया था। वार्षिक नीलामी की आय सरकार की ‘नमामि गंगे’ पहल पर जाती है। इसे जून 2014 में शुरू किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here