साल 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी हारती है तो 25% गिर सकता है शेयर बाजार: क्रिस वुड

0
74


नई दिल्ली। शेयर बाजार के जाने-माने रणनीतिकार क्रिस वुड ने भारतीय शेयर बाजार को लेकर एक बड़ी आशंका जताई है। वुड ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) साल 2024 का लोकसभा चुनाव हारती है, तो इससे शेयर बाजार 25% तक नीचे गिर सकता है। क्रिस वुड, दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी जेफरीज में इक्विटीज स्ट्रैटजी के हेड हैं। उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड BFSI समिट 2023’ में ये बातें कहीं। वुड ने 2004 के उलटफेर वाले चुनावी नतीजे से तुलना करते हुए कहा, “साल 2004 की तरह ही अगर इस बार भी वैसा ही चौंकाने वाले चुनावी नतीजे आते हैं, तब मैं अधिक नहीं तो कम से कम 25 प्रतिशत की गिरावट की उम्मीद करूंगा। हालांकि इसके बाद मोमेंटम के चलते बाजार फिर तेजी से वापसी भी करेगा।” वुड ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार की ओर से शुरू किए गए बुनियादी सुधारों से जुड़े फैसलों को वापस लेना मुश्किल साबित हो सकता है। हालांकि एहतियात के तौर पर, उन्होंने भारतीय बाजार में लाभ उछाने वाले पोजिशन को लेने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्व में बदलाव शॉर्ट-टर्म के लिए जोखिम पैदा कर सकता है। इन चेतावनीपूर्ण टिप्पणियों के बावजूद, क्रिस वुड ने उभरते बाजारों में भारत को सबसे अधिक अवसरों वाला देश बताया। उन्होंने कहा, ”भारत उभरते बाजारों और खासकर एशिया में सबसे अच्छी ग्रोथ स्टोरी वाला देश है।” उन्होंने कहा कि चीन में लगातार जारी चुनौतियों से इस धारणा को मजबूती मिली है। हालांकि, वुड ने यह भी कहा कि इस नजरिए अभी तक वैश्विक स्तर पर सहमति नहीं है, क्योंकि ग्लोबल निवेशकों ने भारत में बहुत कम निवेश किया है। वुड ने निवेशकों को भारतीय बाजार में लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखने को प्रोत्साहित किया। साथ ही हर गिरावट को संभावित खरीदारी का अवसर मानने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here