गुलदार के हमले से घायल बालक को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

0
87

देहरादून। गुलदार के हमले से घायल बालक को देखने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि 14 जनवरी की शाम को कैनाल रोड के पास अपने दोस्तोंके साथ खेल रहे 12 वर्षीय निखिल थापा पुत्र शेर बहादुर थापा को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। घायल को 108 की मदद से राजकीय दून अस्पताल में भर्ती किया गया।
आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने अस्पताल पहुंच कर घायल बालक के स्वास्थ्य की डाक्टरों से जानकारी प्राप्त की। वहां पर मौजूद भारतीय रेड व्रQास सोसाइटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने घायल बालक के परिवार की माली हालत की जानकारी देने के साथ घायल बालक की समुचित इलाज प्रQी में करने की मांग की और यह भी बताया कि पूर्व में सिगली गांव में भी चार वर्षीय बच्चे को गुलदार अपना निवाला बना चुका है और आर्श्चयजनक बात है कि गुलदार शहरों की तरफ भी आने लगे हैं इसलिए शीघ्र से शीघ्र इस गुलदार से जनता को मुक्ति दिलाएं। दून मेडिकल कॉलेज के सीएमएस अनुराग अग्रवाल से भी बालक के प्रQी ईलाज करने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here