गुलदार ने छात्रा पर किया हमला

0
85


बागेश्वर। बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में स्कूल जा रही छात्रा पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें छात्रा के हाथ और पैरों में दाँत और नाखून के गहरे निशान लग गये। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिकोट गांव के 4 स्टूडेंट्स घर से स्कूल के लिये निकले थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक छात्रा पर हमला कर दिया, अचानक हुए इस हमले से बच्चौ मैं अफरा तफरी फैल गई। हालांकि इस दौरान एक एक छात्र भास्कर परिहार ने हिम्मत दिखाई और लेपर्ड के सर पर पत्थर से वार कर उसे भागने को मजबूर कर दिया।इस पूरी घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है, उनका कहना है कि इसी क्षेत्र में 5 साल पहले लेपर्ड तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। इधर डीएफओ बागेश्वर का कहना है कि गांव में गस्त बढ़ाई जायेगी और जरूरत पड़ने में पिंजरा लगाया जायेगा। छात्रा पर गुलदार के हमला करने के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार वन्य जीव संघर्ष को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने आगे कहा की हम इस सिलसिले में केबिनेट में एक प्रस्ताव ला रहे हैं और वन जीव हमलों में मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 6 लाख किया जा रहा है। इसके साथ ही भालू और ततइयों द्वारा हमले पर भी राशि बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन जागरण के माध्यम से हम प्रयास कर रहे हैं कि मानव व वन जीव संघर्ष कम हो सके और आगे भी सरकार का यही प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here