दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंची महिला गिरफ्तार

0
163

देहरादून । दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंची महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेग बहादुर रोड निवासी सार्थक ममगाई ने कैट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आज डी.डी. कालेज गढी कैन्ट देहरादून में ईपीएफओ की एसएसए पद की परीक्षा आयोजीत कराई जा रही थी,जिसमें पहली पाली की परीक्षा नौ बजे से साढे ग्यारह बजे कक्षा 2 में यूके01003147 से यूके01003151 रोल नम्बर तक अभ्यार्थी परीक्षा में बैठे थे,एक अभ्यार्थीनी जिसका रोल नम्बर यूके01003148 जिसका नाम नीतू रानी पुत्री शमशेर सिंह निवासी प्रीतम बाग हनुमान नवार नरवाना जिंद हरियाणा की है को संदिग्ध पाया गया तो बाइमैट्रिक चौंकिग के दौरान पता लगा कि उत्तQ अभ्यार्थीनी के स्थान पर धोखा धडी कर सोनिया पुत्री बलराज सिंह निवासी इंदरा कालोनी रोहतक हरियाणा परीक्षा देने आयी है, उनके द्वारा अन्य पूछताछ करने पर उत्तQ अभ्यार्थीनी द्वारा यह कबूल किया गया कि वह धोखाधडी कर नीतू रानी के स्थान पर परीक्षा देने आयी थी तथा उनके द्वारा परीक्षा खत्म होने के उपरांत सोनिया को पकडकर थाने लाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू उसको न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here