मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किशोरी को अगवा कर पांच युवकों ने गैंगरेप किया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाया। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फुटेज को कई लोगों ने मुरादाबाद पुलिस को भी टेग किया।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा के मुताबिक, यह घटना 07 सितंबर की है जिसके संबंध में पीड़िता के फूफा द्वारा थाना भोजपुर में एक तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बताया कि तत्काल पीड़िता और उसके माता-पिता के 161 और 164 के बयान दर्ज किए गए, जिसमें उन्होंने रेप की घटना होने से इनकार किया है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य के आधार पर नोशे अली नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है और उसे ज्युडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शाम को उस वक्त हुई, जब 15 वर्षीय किशोरी मेला देखकर वापस अपने घर लौट रही थी। इस दौरान भोजपुर के इस्लामनगर निवासी आरोपी नितिन, कपिल, अजय, नौशे अली व इमरान उसे बाइक से अगवा कर ले गए और सैदपुर खद्दर के जंगल में उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को निर्वस्त्र सड़क पर भागने के लिए मजबूर किया।