विमान से पक्षी टकराने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित !

0
667


नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शनिवार दोपहर दुबई जाने वाले फेडएक्स विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा जाने के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया। एयरपोर्ट के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर सके और तकनीकी विशेषज्ञ मंजूरी से पहले विमान में किसी तकनीकी खराबी की जांच कर सकें। सूत्रों ने कहा कि पक्षी से टकराने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन वे बड़ी तकनीकी चुनौतियां पेश करती हैं और घातक रूप से खतरनाक साबित हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here