दो तंमचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक व लूटी गयी नगदी बरामद
हरिद्वार। मिनी बैंक संचालक से लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गयी नगदी, दो तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती 15 अक्टूबर को विनोद कुमार पुत्र स्व. हुकुम सिंह चौहान निवासी अत्मलपुर बौगला हरिद्वार द्वारा थाना बहादराबाद में तहरीर देकर बताया गया कि 14 अक्टूबर की शाम जब वह अपने पंजाब नेशनल बैंक के मिनी बैंक से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जब वह पुराना बिजली घर कावड पटरी के पास पहुंचे तो दो बाइक सवार चार बदमाशों ने मुझे तमंचे से आंतककित कर रोक लिया गया और वह पैसों व दस्तावेजों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। जिसमें कुल 1,22,530 रूपये व दस्तावेज थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गयी। विवेचना के दौरान पीड़ित द्वारा अपने दस्तावेजो को चेक करने पर पता चला कि उक्त घटना में 55 हजार की लूट हुई है। लूट के इस मामले का खुलासा करने में जुटी पुलिस को बीते रोज सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल बदमाश दो मोटर साईकिलो में सवार होकर कलियर की ओर से बहादराबाद आने वाले है। जो आज फिर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पॉवर हॉउस के पास से दो बाइकों में सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अक्षय और अंकित पुर्व मे सदर कोतवाली सहारनपुर से जेल जा चुके है वही पर इन दोनो द्वारा बडी घटना अंजाम देने की योजना बनाई थी। बताया कि अंकित की सहारनपुर मे मोटर साईकिल ठीक करने की दुकान है , और अक्षय की इंदिरा नगर मे चाय समौसे की दुकान है। जिनके साथ अक्षय के मोहल्ले में ही रहने वाले मोनू और सूरज भी इस वारदात में शामिल हो गये। जिनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो तमंचे व लूटी गयी 44200 की नगदी भी बरामद की है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय मेे पेश कर जेल भेज दिया गया है।