बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग में चार लोगों की मौत

0
340

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग की खबर सामने आई है। सेना ने कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया है। सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर फायरिंग हुई। फायरिंग में चार लोगों की मौत की खबर है। पंजाब पुलिस ने इसको आतंकी घटना मानने से इनकार किया है। सेना के मुताबिक, मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है। सेना ने कहा, ”गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिन 4 लोगों की मौतें हुई हैं वे 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इन्सास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था।लापता हथियार की तलाश जारी है। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन शहर से सटा हुआ है। ये पुराना और काफी बड़ा मिलिट्री स्टेशन है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर मेस के अंदर हुई है. हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरने वालों में सैनिक भी शामिल हैं या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here