मां—बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

0
336

हरिद्वार। कलियर क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम व उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना मेें शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार व बाइक भी बरामद की गयी है।
एसएसपी/डीआईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 25 जून को एक महिला द्वारा कोतवाली में सूचना देते हुए बताया गया था कि उससे और उसकी पांच वर्षीय बेटी के साथ 24 जून की रात कार सवार कुछ लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिसके लिए पुलिस अधिकारियों की ओर से कई टीमों का गठन किया गया। महिला ने सोनू नाम के एक व्यक्ति का नाम बताया था जोकि गुलाबी रंग की शर्ट पहने था और उसके द्वारा अपनी बाइक पर बच्ची सहित उसे कलियर जाने की बात कहकर बैठाया गया। पीड़ित महिला का कहना था कि वह सोलानी पुल पार कर सुनसान स्थान पर ले गया और उसका जबरन शारीरिक शोषण किया। जिसके बाद सफेद रंग के अल्टो कार में आए चार लोगों द्वारा महिला और उसकी नाबालिग बच्ची को गाड़ी में जबरन डालकर ले जाया गया और खेतों में ले जाकर पीड़िता के साथ तथा कार में बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। जिसके बाद आरोपी उन्हे धक्का देकर कार से मंगलौर की तरफ भाग गए। स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती रात एक सूचना के आधार पर महक सिंह उर्फ सोनू निवासी हरिद्वार को घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार किया गया। जिसने बताया कि उसने महिला व बच्ची को कलियर छोड़ने के लिए बाईक पर बिठाया था और सुनसान इलाके में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था। बताया कि तभी वहां एक सफेद रंग की आल्टो कार आ गई जिस पर किसी संगठन का झंडा लगा था जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे, उन्होंने आते ही उस महिला तथा बच्ची को जबरदस्ती अल्टो कार में बिठाया और अपने साथ ले गए। आरोपी सोनू के बताये अनुसार पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी। पता चला कि घटना में इस्तेमाल कार राजीव उर्फ विक्की तोमर पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बेल्डा थाना जिला मुजफ्फरनगर के नाम पर पंजीकृत है। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजीव उर्फ विक्की तोमरव व सुबोध पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी बेल्डा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना को अंजाम देते समय उनके साथ सोनू तेजियान पुत्र यशपाल सिंह निवासी साल्हापुर देवबंद व जगदीश पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी शाहपुर देवबंद शामिल थे। जिस पर पुलिस ने उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे आज न्यायालय में पेश किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here