फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन

0
232


मुंबई। फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली है। खबरों के मुताबिक, वे डायलेसिस पर थे। उनका पोटेशियम लेवल बहुत तेजी से गिरा, जिसके बाद प्रदीप सरकार को देर रात अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। लोकप्रिय फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार को परिणीता, लगा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल काफी गिर गया था, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में आज उनका निधन हो गया। फिल्म मेकर हंसल मेहता और नीतू चंद्रा ने ‘परिणीता’ के निर्देशक के निधन की पुष्टि की है। वहीं आज शाम 4 बजे सांताक्रूज के एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है। प्रदीप ने परिणीता, हेलीकॉप्टर ईला और मर्दानी सहित कई फिल्मों का डायरेक्शन किया था। रिपोर्ट्स की मानें प्रदीप का पोटेशियम लेवल कम हो गया था। इसके बाद वो डाइलिसिस पर थे। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद भी डॉक्टर्स उन्हें बचा नहीं पाए।
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, ‘दादा’ के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी। कठिन है। मेरी गहरी संवेदना। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। आरआईपी दादा। प्रदीप सरकार भले ही अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार काम की विरासत वे फैंस के लिए छोड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here