फर्जी ट्रेडिंग कम्पनी में निवेश के नाम पर धोखाधडी

0
372

एसटीएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर से किया शातिर ठग को गिरफ्तार
कंबोडिया व हांगकांग तक जुडे हैं तार

देहरादून। फर्जी ट्रेडिंग कम्पनी के नाम पर सोना, मसाले व शराब खरीदने का झांसा देकर लाखों रूपये की धोखाधडी करने वाले ठग को एसटीएफ व साइबर थाना पुलिस ने पाकिस्तान से 40 किलोमीटर डोगरा फरीदकोट से गिरफ्तार किया। आरोपी के तार कंबोडिया व हांगकांग तक जुडे हैं।
एसएसपी एसटीएफी अजय सिंह ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढी कमाई हडपने के नये—नये तरीके अपनाकर धोखाधडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी के चलते ठगों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनियों की फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई—मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाइन ट्रेडिग में धनराशि लगाने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर करोडो रूपये की धोखाधडी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने साईबर व्रQाईम पुलिस स्टेशन में प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात लोगों द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग कम्पनी जीएलसी प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी की फर्जी साइड बनाकर पीडित से फोन के माध्यम से सम्पर्क कर ऑनलाईन ट्रेडिंग में धनराशि इन्वेस्ट करने व दुगना लाभ कमाने का लालच देकर पीडित से 15 लाख रूपया विभिन्न खातों में प्राप्त किया। साईबर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की गयी। जांच मे पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर व आरोपियों द्वारा प्राप्त धनराशि की जानकारी एकत्रित की गयी। जांच में सामने आया कि आरोपी द्वारा अपने विदेशी कंबोडिया व हांगकांग के साथियों के साथ मिलकर फर्जी वैबसाईट बनाकर पीडित को सोना, मसाले व शराब की खरीद फरोख्त का झांसा देकर आईसीआईसीआई व एयू स्माल फाईनेंस बैंक ऑफ इण्डिया में गैलेक्सी वाइट कम्पनी के नाम से खाते खुलवाकर धोखाधडी की गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने खातेधारक का पता लगाते हुए गत रात्रि भारत पाकिस्तान बार्डर के समीप समीप फरीदकोट पंजाब से एक ठग को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में अपना नाम रोहित कुमार पुत्र् गुरदयाल निवासी आर्दश नगर फरीदकोट बताया। उसने बताया कि वह अपने हांगकांग व कंबोडया निवासी साथियों के साथ मिलकर फर्जी ट्रेडिंग वैबसाईड बनाकर लोगों को निवेश के नाम पर ठगी करते हैं। एसटीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here