पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ भर्ती में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

0
206

गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
उम्र सीमा में भी दी जाएगी छूट

नई दिल्ली। सेना में अग्नीपथ योजना के तहत होने वाली अग्निवीर भर्ती योजना को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आज पूर्व अग्नि वीरों को बीएसएफ भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आज इस आशय का एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें अग्निवीर के रूप में भारतीय सेना में अपनी सेवायें देने वाले युवाओं को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते साल केंद्र सरकार द्वारा अग्नीपथ योजना को लांच किया गया था जिसमें अग्निवीर के रूप में युवाओं को सेना में 4 साल की नौकरी देने की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत इन अग्निवीरों को 6 माह का प्रशिक्षण देने और 4 साल तक की सेवा अवधि तय की गई थी। जिसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। युवाओं द्वारा यह सवाल उठाया गया था कि 4 साल सेवा करने के बाद यह युवा बेरोजगार क्या करेंगे। उनका कहना था कि वह अन्य सरकारी सेवाओं के अवसर भी गंवा बैठेंगे क्योंकि उनकी आयु अधिक हो जाएगी। सरकार द्वारा युवाओं के विरोध के बाद सेवा शर्तों में बदलाव करते हुए 10 फीसदी अग्नि वीरों को सेना में स्थाई नौकरी देने की घोषणा भी कर दी गई थी। सरकार का कहना था कि युवा बेरोजगार जो अग्निवीर के रूप में सेना में 4 साल सेवा देंगे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद 10—12 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे जिससे वह अपना भी कोई रोजगार कर सकते हैं। लेकिन इस सबके बाद भी युवाओं में अग्निवीर भर्ती को लेकर कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा था।
गृह मंत्रालय द्वारा अब पूर्व अग्नि वीरों को बीएसएफ की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण देने और उम्र सीमा में भी छूट देने की व्यवस्था किए जाने से युवाओं का रुझान बढ़ता है या नहीं या कितना बढ़ता है यह समय ही बताएगा। लेकिन इस अल्पावधि रोजगार की योजना को लेकर युवाओं में संतुष्टि का भाव नहीं है। जो भर्ती की लाइन में युवा खड़े हो रहे हैं वह भी मरता क्या न करता जैसी मनः स्थिति लेकर जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here