हरिद्वार। चालक की हत्या कर ई—रिक्शा व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया मोबाइल व ई—रिक्शा बरामद किया है। आरोपी का सहयोगी बदमाश फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
हत्या व लूट की इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब बीती 20 जून को मुन्नी देवी पत्नी सुभाष निवासी जगजीतपुर द्वारा थाना कनखल में तहरीर देकर बताया गया कि उनका पुत्र रोहित 17 जून को ई रिक्शा लेकर काम पर गया था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ई रिक्शा चालक रोहित की तलाश शुरू कर दी। रोहित की तलाश में जुटी पुलिस टीम को दो संदिग्धों के बारे में पता चला। जिनमें से एक को पुलिस ने कल देर रात खोखरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पुत्र बबलू बताया। बताया कि 17 जून को वह अपने साथी सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी लक्सर के साथ हरिद्वार रेलवे स्टेशन गया था। जहां उन्होंने रोहित का ई—रिक्शा गंगा में बहकर आई लकड़ियों को ले जाने की बात कह कर बुक कराया। बताया कि हमने कनखल क्षेत्र से श्मशान घाट के सामने वाले पुल के समीप रोहित की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसका शव गंगा नदी में बहा दिया। साथ ही उसका मोबाइल व ई रिक्शा लूट लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने मृतक रोहित का मोबाइल फोन बरामद किया साथ ही उसकी निशानदेही पर मृतक रोहित कुमार का ई—रिक्शा, जूते, कपड़े व हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार घटना में शामिल दूसरे आरोपी सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता की तलाश जारी है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।