हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में ब्रांडेड कम्पनी का मार्का लगे नकली नमक बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सात दुकानदारों को भारी मात्रा मेंं नकली नमक सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार बीते रोज रमेश चन्द फिल्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर लक्ष्मीनगर दिल्ली मय टीम द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर देकर बताया गया था कि उन्हे टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की ओर से बाजार मे कम्पनी का मार्का लगे नकली टाटा नमक बेचने वालो के खिलाफ पुलिस मे शिकायत करने के लिए अधिकृत किया हुआ है, बताया कि 2 जुलाई कोे बाजार सर्वे के दौरान उन्हे पता चला कि भगवानपुर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा मार्का लगा हुआ नकली टाटा नमक बेचा जा रहा है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल नमक की कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा टीम के सदस्य योगेश सोलकी के साथ भगवानपुर बाजार में अलग—अलग दुकानों पर छापेमारी की गयी और उन दुकानों से कुल 133 पैकेट नकली टाटा नमक बरामद कर सात दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। मार्का लगे हुए नकली टाटा नमक की पहचान टीम के सदस्य योगेश सोलंकी फिल्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर द्वारा की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुरसलीन पुत्र एजाद निवासी सिमालका जुनारदार सहारनपुर हाल दुकान मालिक स्काई प्रोविजन स्टोर रायपुर, दुकान मालिक मौहम्मद साकिब पुत्र मतलूब हसन निवासी खेलपुर भगवानपुर हाल दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर रायपुर रोड भगवानपुर, दुकान मालिक जुरफान पुत्र हमीद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर, तालीम पुत्र सलीम दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर चुडियाला रोड भगवानपुर, सादिक पुत्र गुलजार निवासी मक्खनपुर दुकान मालिक गुलजार प्रोविजन स्टोर जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर, अमजद पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान नसीम टैडिग कम्पनी सिकरौडा रोड व सिलमान पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान मालिक सम्राट कोम्पेक्स मे स्थित नसीम ट्रेड्रस भगवानपुर बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।