धामी ने नानकमत्ता शहर का नाम श्री नानकमत्ता साहिब करने की घोषणा की

0
280

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचकर शीश नवाया और कहा गुरु नानक की तप स्थली में आकर मिलती है आध्यात्मिक शांति । धामी ने डेरा कार सेवा पहुंचकर कार सेवको बाबा हरबंश सिंह , बाबा फौजा सिंह , बाबा टहल सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की । धामी ने कहा कि बाबा टहल , हरबंश सिंह , बाबा फौजा सिंह ने स्वयं कष्ट सह कर व भूखे – प्यासे रहकर समाज की भलाई एवम् सेवा का कार्य किया है । उन्होंने कहा कि सिख पंथ ने सदा मानव सेवा एवम सेवा भाव का प्रसार किया है और देश तथा गरीबों की सेवा की है । गुरु नानक की पावन तप स्थली में पीपल की छांव में बैठ कर आध्यात्मिक शांति मिलती है ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता शहर का नाम श्री नानकमत्ता साहिब करने की घोषणा की । मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नानकमत्ता साहिब में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के आवागमन हेतु हेली सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है । श्री धामी ने कहा कि धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा में हंसते – हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले गुरुओं के पराक्रम , तपस्या , त्याग एवं बलिदान तथा उनके संस्कार व व्यक्तित्व की युवा पीढ़ी में झलक हो , इसलिए हमें अपने गुरुओं को याद करना होगा और उनके इतिहास का स्मरण करना होगा । उन्होंने कहा कि गुरुओं ने हमें धर्म , संस्कृति के साथ मान सम्मान से जीवन जीने की प्रेरणा दी है । गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब के जुल्म से धर्म की रक्षा की थी । उन्होंने कहा कि धर्म एवं समाज की रक्षा के लिए गुरु द्वारा दिए गए बलिदान को हम कभी भूल नहीं सकते ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here