श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने नियंत्रण रेखा के समीप 2 कुख्यात आतंकियों का मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ की यह घटना कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप माछिल इलाके के टेकरी नार क्षेत्र की है। जम्मू-कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्टल और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि आतंकियों की पहचान अभी तक सुनिश्चित नहीं हो सकी है। नियंत्रण रेखा के करीब सीमा पार के आतंकी भी अपनी करतूत को अंजाम देने की नापाक कोशिश में जुटे रहते हैं। इसके अलावा स्थानीय आतंकी भी इस इलाके में देखे जाते हैं। ऐसे में अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है।
कुपवाड़ा में मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसी साल जून महीने में कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों के साथ पुलिस और सेना की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादी मारे गए थे। इनमें से एक की पहचान पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल के तौर पर की गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की थी। तुफैल को मुठभेड़ में मार गिराने को बड़ी कामयाबी बताया गया था।