देश में त्योहार के जश्न के दौरान बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले !

0
329


नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर एक बार उछाल देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों ने बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,141 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,36,517 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,510 रह गई है।
मुंबई में पिछले तीन दिनों में कोविड के 150 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को राज्य में 477 नए मामले सामने आए थे जिनमें से 178 मुंबई में थे। महाराष्ट्र में कोविड के नए एक्स बी बी सब-वेरिएंटका भी मरीज मिला है। इस कारण एक्सपर्ट सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि दिवाली से पहले और बाद में त्योहार के जश्न के दौरान बाजारों में ज्यादा भीड़ के कारण कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। एशियाई अस्पताल फरीदाबाद की कंसल्टेंट फिजिशियन और संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ। चारु दत्त अरोड़ा के मुताबिक, ‘ओमिक्रॉन स्पॉन’ नाम का एक नया वैरिएंट जिसे तकनीकी रूप से बीए।5।1।7 और बीएफ 7 नाम दिया गया है। यह पहली बार चीन के मंगोलिया में पाया गया था। इस वैरिएंट के बारे में यह बताया गया था कि पिछले दो हफ्तों में यह वैरिएंट संयुक्त राज्य अमेरिका में (0।8 से 1।7%) दोगुना हो गया है। यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में इस वैरिएंट के लगभग 15-25 प्रतिशत मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here