भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह

0
208

नयी दिल्ली। यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने हमले तेज होते देख भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास ने एक बयान जारी कर भारतीय नागरिकों से यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है। दूतावास ने कहा, “बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल में खराब होते हालात को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा नहीं करने की सलाह दी जाती है। फिलहाल यूक्रेन में रह रहे छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।” रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तेज हो गया है। रूस ने लगभग दो सप्ताह पहले क्रीमिया में हुए एक भीषण विस्फोट के जवाब में यूक्रेन के विभिन्न शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए हैं। रूस ने विस्फोट के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था।
वहीं, बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ का ऐलान किया। ये क्षेत्र लुहान्स्क, डोनेट्स्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन है। मार्शल लॉ की घोषणा के बाद रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपात शक्तियां मिल गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here