डोईवाला रेलवे स्टेशन में किसानों ने किया प्रदर्शन

0
337

डोईवाला। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के चलते डोईवाला रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।
आज डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे के बैनरतले सैंकड़ों किसान गन्ना सोसाइटी डोईवाला पर एकत्रित हुए और जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन डोईवाला पहुंचे जहां उन्होंने देशव्यापी रेल रोको कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर बैठ गये हालांकि पुलिस ने इन लोगों को वहां से उठा दिया जिसके बाद ये लोग रेलवे स्टेशन परिसर पर धरने पर बैठ गये।
धरने को सम्बोधित करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ किसानों की आय दोगुना करने के झूठे वायदे करती है वहीं दूसरी तरफ किसानों को बर्बाद करने वाले तीन कृषि कानूनों को किसानों पर थोप कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है। आज का रेल रोको कार्यक्रम इसी का हिस्सा है यदि कानून वापस नहीं होते तो किसान इसी तरह आन्दोल करते रहेंगे।
धरने को किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार लखीमपुर खीरी के गुनाहगारों को बचाना चाहती है। धरने पर सुरेन्द्र सिंह खालसा, जाहिद अंजुम, फुरकान अहमद कुरेशी, उमेद बोरा, गन्ना सोसाइटी के चेयरमैन मनोज नौटियाल, किसान नेता गौरव चौधरी, श्रमिक नेता अश्विनी त्यागी, गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, बलबीर सिंह, हेमा पुरोहित, एडवोकेट बिरेन्द्र पेंग्वाल, हेमा बोरा, जसबीर, हरबंस सिंह, मुहम्मद उस्मान, नरेंद्र सिंह, गुरपाल सिंह, हरजिंदर सिंह, तेजपाल, रहमान अली, जसविंदर, मोंटी सिंह शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here