चुनाव लड़ने से डर क्यों रहे हैं हरीश रावतः भट्ट

0
382

हरीश को हार का डर या चुनाव पर पूरा फोकस करना

देहरादून। कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग हर रोज तेज होती जा रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर बड़ा हमला बोलते हुए केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भटृ ने कहा है कि हरीश रावत को चुनाव लड़ने से डर क्यों लग रहा है?
उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पूर्व हरीश रावत ने अपने एक बयान में कहा था कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चुनाव लड़वाना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी कि जब—जब उन्होंने चुनाव लड़वाया है कांग्रेस को जीत मिली है। उनके इस बयान पर आज अजय भटृ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या अब हरीश रावत को चुनाव लड़ने से डर लगने लगा है। उन्होंने कहा कि उनके इस बयान से तो यही लगता है कि वह हार से इतना डर गए हैं कि अब चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं।
अजय भटृ की यह तीखी टिप्पणी जिसमें उन्होंने हरीश रावत को राजनीति का बड़ा योद्धा बताते हुए कहा कि योद्धा हार से डरते नहीं हैं अगर वह वाकई योद्धा है तो उन्हें चुनाव मैदान में उतरने से नहीं डरना चाहिए। भटृ ने ऐसा बयान देकर हरीश रावत की दुखती रग पर हाथ जरूर रखने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में जो न सिर्फ हरीश रावत के नेतृत्व में लड़ा गया था बल्कि वह खुद भी हरिद्वार और किच्छा की विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े थे लेकिन किसी भी सीट पर चुनाव नहीं जीत सके थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी दोनों सीटों पर हुई हार एक नाकामी के तौर पर देखी गई थी। यही नहीं साथ ही कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में बमुश्किल दहाई का आंकड़ा पार कर सकी थी। इससे पूर्व भी संसदीय चुनाव में नैनीताल सीट पर हरीश रावत को अजय भट्ट ने करारी मात दी थी।
अब 2022 के चुनाव को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाया हुआ है। उम्र का हवाला देकर नेताओं द्वारा अब उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह देने वालों की भी कमी नहीं है। लेकिन हरीश रावत इस जिद पर अड़े हैं कि वह कम से कम उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता तक लाकर ही दम लेंगे। उन्होंने इसलिए पंजाब प्रदेश प्रभारी का दायित्व भी छोड़ दिया है। लेकिन उनके चुनाव न लड़ने के पीछे हार का डर है या फिर अपना पूरा फोकस चुनाव प्रचार और चुनावी रणनीति पर लगाना यह सिर्फ हरीश रावत ही जान सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here