भाजपा की नजर सैन्य व किसान वोटरों पर

0
291

जेपी नड्डा ने सवाड़ में किया सैन्य स्मृति म्यूजियम का उद्घाटन
सैन्य सम्मान यात्रा को दिखाई हरी झंडी

देहरादून/चमोली। अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज चमोली के गांव सवाड़ में सैनिक स्मृति म्यूजियम का उद्घाटन किया और भाजपा द्वारा शुरू की जाने वाली शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया।
मिशन २०२२ पर उत्तराखंड पहुंचे जेपी नड्डा और भाजपा यह अच्छी तरह से जानती है कि उत्तराखंड में सैन्य परिवारों की वोट की क्या अहमियत है। इसी को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में उत्तराखंड में पांच धाम होने की बात कहते हुए चार धामों के अलावा पांचवा धाम सैन्य धाम बनाने की बात कही गई थी। अब चुनाव से पूर्व भाजपा इस सैन्य धाम की तैयारियों में जुट गई है। आज से भाजपा द्वारा शुरू की गई सैन्य सम्मान यात्रा इसी क्रम में उठाया गया एक कदम है। भाजपा की यह सैन्य सम्मान यात्रा 7 दिसंबर तक चलेगी जिसमें भाजपा कार्यकर्ता गांव—गांव जाकर सभी शहीद परिवारों के आंगन की मिटृी लेकर आएंगे जो शहीद धाम लाई जाएगी।
इस अवसर पर जेपी नड्डा द्वारा चमोली जनपद के सवाड़ गांव में शहीद परिवारों का आज सम्मान किया गया। चमोली का सवाड़ गांव उत्तराखंड का वह गांव है जहां प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक सबसे अधिक जवानों ने देश के लिए शहादत दी है। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने अपने जवानों और सैनिकों का जिस तरह ख्याल रखा है वैसा किसी ने भी नहीं रखा है। उन्होंने स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब शहीद परिवारों तक शहीदों का पार्थिव शरीर तक नहीं पहुंच पाता था जो अटल बिहारी बाजपेई के प्रयासों से ही संभव हुआ। शहीदों व उनके परिवारों को भाजपा ने जो सम्मान दिया है वह अन्य किसी ने नहीं दिया। उन्होंने सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों के कल्याण के प्रति समर्पित है।
नड्डा अपने इस दो दिवसीय दौरे पर आज अल्मोड़ा भी जाएंगे जहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे तथा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे। शाम 4.30 बजे उनका रुद्रपुर पहुंचने का कार्यक्रम भी है अपने इस दौरे में वह सैनिकों और किसानों वोटरों को साधने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावी रणनीति पर बात करेंगे।
नड्डा के इस दौरे में सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्य रक्षा मंत्री अजय भट,ृ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी साथ रहेंगे। राज्य की 3 संसदीय सीटों को वह अपने इस दौरे से कवर करने वाले हैं। सांसद अनिल बलूनी व अजय भटृ का कहना है कि उनके इस दौरे से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here