सीबीआई ने पकड़ा सब—इन्सपेक्टर को, घर से बरामद हुए 1.07 करोड़

0
431

नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक सब इन्सपेक्टर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसआई की कार से सीबीआई ने 5.47 लाख रूपये व घर से 1.07 करोड़ की नगदी भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार मैदानगढ़ी थाने में पिछले दिनों एक गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में सब इन्सपेक्टर भोजराज ने पीड़ित पक्ष से पांच लाख रूपये की रिश्वत मांगी गयी थी। पीड़ित पक्ष के अनुसार एसआई ने उन्हे कहा था कि वह हाईकोर्ट में जमानत याचिकाओं का विरोध नहीं करेगा। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष द्वारा सीबीआई से की गयी थी। इस पर सीबीआई ने एक योजना के तहत एसआई को सलैक्ट सिटी माल के समीप से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here