चमोली। कार पर पहाड़ से चट्टान गिर जाने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली के निकटवर्ती शिव मंदिर के पास हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस व बचाव दल ने जेसीब मंगाकर मलबा साफ किया और मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान बलबीर सिंह और सावित्री देवी के रूप में हुई है। यह लोग ग्राम मेटा कुलसारी थाना थराली के रहने वाले हैं। यह दंपत्ति देहरादून से गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मृतक गांव में ही एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाता था।