देहरादून। राजपुर रोड पर आज देर शाम आयी भारी बारिश के चलते एक पेड़ के गिर जाने से दो कारें क्षतिग्रस्त हो गयी। कार सवार लोगों को चोटें आयी है लेकिन एक बडा हादसा होने से टल गया। पेड़ सड़क पर गिर जाने से यातायात बाधित हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर पेड़ हटवा कर यातायात सूचारू कर दिया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी दून सहित चार जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि राजधानी दून में आज सुबह से ही हल्की बारिश का क्रम जारी था। लेकिन देर शाम राजपुर रोड पर हुई तेज बारिश के चलते मसूरी डाईवर्जन के समीप एक पेड़ सड़क पर जा गिरा। जिसके नीचे आकर दो कारें क्षतिग्रस्त हो गयी। कारें घंंटा घर की तरफ से राजपुर रोड जा रही थी जिसमें सवार कुछ लोगों को भी कुछ चोटे आने के समाचार है। सूचना मिलने पर पुलिस व अग्निशमन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर पेड़ हटवाया और यातायात सुचारू किया।