बस खाई में गिरी, दो की मौत दर्जनो घायल

0
219

जिलाधिकारी ने दिये मजिस्टे्रटी जांच के आदेश

देहरादून। मसूरी देहरादून हाईवे पर आज दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक रोडवेज बस के खाई में गिर जाने से जहंा दो लोगों की मौत हो गयी वहीं कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और लोगों को रेस्क्यू कर खाई से निकाल कर मसूरी अस्पताल और देहरादून पहुंचाया गया। बस में 42 लोग सवार बताये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे एक बस मसूरी से देहरादून आ रही थी बताया जा रहा है कि जब बस शेरघड़ी के पास पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठो और बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरत ही मौके पर चीख—पुकार मच गई। हालंाकि स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालने का प्रयास किया साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मसूरी रोड पर बस के खाई मेे गिर जाने कि सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। मौके पर एसडीआरएफ, आटीबीपी व स्थानीय पुलिस तथा आलाधिकारी पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। जिलाधिकारी सोनिका दून अस्पताल पहुंचीं। जहां उन्होंने दो की मौत की पुष्टि की, वहीं मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि सात घायलों को मसूरी रोड के प्राइवेट हास्पिटल ले जाया गया था। जिनमें से दो कि रास्ते में ही मौत हो गई। पांच का इलाज चल रहा है। इनमें से तीन बिल्कुल ठीक है और दो का सिटी स्कैन कराया जा रहा है। वहीं दो घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत सामान्य बनी है। कुछ घायल मसूरी अस्पताल में बताए गए हैं। जिनमें से 22 को दून लाया गया है। हादसा आज दोपहर 12 बजे बाद हुआ। बस खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए खाई में उतरे, लेकिन राहत—बचाव कार्य में उन्हें कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बस में लगभग 42 लोग सवार बताये जा रहे है। बस मसूरी बस स्टैण्ड से देहरादून के लिए आ रही थी। आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से लोगों को बाहर निकाला। डीएम श्रीमती सोनिका, एसडीएम नंदन कुमार, आइटीबीपी डायरेक्टर पीएस डंगवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। हादसे के चलते दोनो ओर जाम की स्थिति बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here