ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर लगाई आग , 3 लोगों की मौत

0
254


कोझिकोड। केरल के कोझिकोड में ट्रेन में सीट को लेकर बहस के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे वाले को (जिससे बहस हो रही थी) उसको आग के हवाले कर दिया। रेलवे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में तकरीबन रात के नौ बजकर 45 मिनट ये घटना घटी। ट्रेन ने कोझिकोड शहर पार कर दिया था। इसके बाद कोरापुझा रेलवे ब्रिज आया। तभी एक पैसेंजर ने सह यात्री को आग लगा दी। इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इसके कुछ घंटों बाद ही एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी में तीन लोगों की लाश मिली। इसमें एक पुरुष, एक महिला और एक साल का बच्चा भी है। सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक तीनों के शव बरामद किए गए हैं। रविवार को आग लगने की घटना के बाद से तीनों ट्रेन से लापता थे।
आरोपी व्यक्ति अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल) जैसा कुछ लिए था। सीट को लेकर बहसबाजी होने लगी। इसके बाद उसने बिना कुछ सोचे अपने साथी यात्री के ऊपर वो तरल पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में 8 लोग झुलस गए, जिसके बाद अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरी बोगी में अफरा तफरी मच गई थी। इसी दौरान किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी, जिससे ट्रेन धीमी पड़ गई और आरोपी वहीं से कूदकर फरार हो गया। जब ट्रेन रुकी तो लोगों ने बताया कि एक महिला और बच्चा घटना के बाद से ही गायब हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू की। कन्नूर में एक आदमी ने बताया कि घटना के बाद एक घायल व्यक्ति एक महिला और बच्चे को खोज रहा था। हम लोगों को महिला के शूज और एक मोबाइल मिला। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो सर्च अभियान चलाया गया। तब तीन लोगों का शव रेलवे पटरी के किनारे मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here