देहरादून। रात भर से हो रही भारी बरसात के चलते रायपुर स्थित सौंग नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया। पुल का एक कोना बरसात में बह गया है । सुबह – सुबह ऑफिस आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थान पर कोई वैकल्पिक मार्ग ना होने के चलते अपने कार्यस्थल जाने वाले लोगों को वापस अपने घरों की तरफ लौटना पड़ रहा है । स्थानीय विधायक उमेश शर्मा काऊ स्वयं मौके पर पहुंच चुके हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।