सोमालिया में एक होटल पर आतंकियों का कब्जा, अब तक 8 नागरिकों की मौत

0
452

मोगादिशु। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर आतंकवादी समूह अल-शबाब द्वारा कब्जा किए जाने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। समूह ने शहर में दो कार बम विस्फोटों और गोलियों की जिम्मेदारी ली थी। इससे पहले आज, यह बताया गया कि नौ घायल लोगों को होटल से ले जाया गया, मोगादिशु की आमीन एम्बुलेंस सेवाओं के निदेशक और संस्थापक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने सूचित किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा “दो कार बमों ने होटल हयात को निशाना बनाया। एक होटल के पास एक बैरियर से टकराया और दूसरा होटल के गेट से टकराया। मान जा रहा ​​है कि आतंकी होटल के अंदर घुसने में कामयाब रहे हैं। दो खुफिया अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि की। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी शुरू हो गई, जो अभी भी इमारत के अंदर छिपे हुए थे। होटल हयात मोगादिशु में एक लोकप्रिय जगह है। जहां और भी कई होटल हैं। अक्सर सरकारी अधिकारी और नागरिक यहां आते रहते हैं। सरकारी सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पुलिस प्रवक्ता के हवाले से कहा कि पुलिस अधिकारी हमले को रोकने के लिए एक अभियान चला रहे हैं। एजेंसी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें घटनास्थल के ऊपर से धुआं निकलता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here