बंदूकधारियों ने जेल में किया हमला, जेल गार्ड व सुरक्षा एजेंट समेत 14 लोगों की मौत

0
233

नई दिल्ली। मैक्सिको के सीमावर्ती शहर जुआरेज की एक जेल में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। इस हमले में जेल गार्ड और सुरक्षा एजेंट समेत 14 लोगों की मौत हो गई, वहीं हमले का फायदा उठाते हुए 24 कैदी जेल से फरार हो गए। मैक्सिकन मीडिया के मुताबिक हमले के बाद अज्ञात हमलावर बख्तरबंद गाड़ियों से भाग गए। चिहुआहुआ स्टेट प्रॉसीक्यूटर कार्यालय ने बताया कि हमले में मरने वालों में 10 जेल गार्ड और सुरक्षा एजेंट शामिल हैं। हमला सुबह करीब 7:00 बजे किया गया था। इसके बाद जेल के अंदर कैदियों में लड़ाई छिड़ गई, जिसमें 13 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि यह लड़ाई आपराधिक बैंड और ड्रग कार्टेल के कैदियों की सेल में हुई थी। स्टेट प्रॉसीक्यूटर ने आगे बताया कि हमले के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अभी ये नहीं पता चल पाया है कि हिरासत में लिए गए लोग कैदी हैं या फिर हथियारबंद हमालवर। बहरहाल जेल प्रशासन हमले के मकसद की जांच कर रहा है। हमले के बाद 24 कैदी कैसे जेल से भाग गए इसकी भी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here