नरेंद्र गिरी की मौत से 1 दिन पूर्व मठ में आई थी बड़ी रकम
वाराणसी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद उनकी वसीयत के अनुसार बलवीर गिरी को उनका नया उत्तराधिकारी चुना गया है। निरंजनी अखाड़े द्वारा की गई इस घोषणा पर पंच परमेश्वर ने भी अपनी सहमति की मोहर लगा दी गई है।
जानकारी के मुताबिक 5 अक्टूबर को बाघम्बरी मठ में विधि विधान के साथ बलवीर गिरी का पटृा भिषेक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बाघम्बरी मठ के पास 200 करोड़ की संपत्ति है जिस पर मठ के संवैधानिक अधिकारों के तहत उत्तराधिकारी चुने गए बलवीर गिरी का अधिकार होगा। मठाधीश के पास अपरमित व असीमित अधिकार होते हैं जिसके तहत वह मठ की संपत्ति को खरीद व बेच भी सकते हैं।
उधर सीबीआई द्वारा महेंद्र गिरी के आई फोन का डाटा भी रिकवर कर लिया गया है। जिसमें सीबीआई को इस बात की जानकारी मिली है कि नरेंद्र गिरी की मौत से 1 दिन पहले हरिद्वार से बाघम्बरी मठ बड़ी रकम पहुंचाई गई थी। सीबीआई अब उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है जिसने हरिद्वार से यह रकम मत पहुंचाई थी। वही उनके सुसाइड नोट को अब रिपोर्ट में शामिल कर लिया गया है तथा उनकी मौत की गुत्थी सुलझती जा रही है।