बाबा केदार व मां गंगा की उत्सव डोली धामो को रवाना

0
165

श्रद्धालुओं का जोश उत्साह उमड़ा चरम पर

सेना के बैंड की धुनों पर झूमे श्रद्धालु
मुखवा व उखीमठ में उत्सव का माहौल

रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी। कल 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा का विधिवत श्रीगणेश होने जा रहा है कल अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में मां गंगा अपने ग्रीष्मकालीन प्रवास के लिए गंगोत्री धाम में विराजमान होने जा रही है। परंपरानुसार गंगोत्री धाम के कपाट सबसे पहले और उसके बाद यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। मां गंगा छह माह शीतकालीन प्रवास के दौरान अपने मायके मुखवा में रहती है। आज गाजे—बाजे और विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ उनकी चल विग्रह डोली मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना की गई जो आज रात भ्ौरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद कल गंगोत्री धाम पहुंचेगी वहीं उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से आज केदार बाबा की चल विग्रह पंच भरवा डोली को पूजा अर्चना के साथ केदारधाम के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आज उखीमठ और मुखवा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब और जन उत्साह देखा गया। सेना के बैंड की धुनों पर थिरकते श्रद्धालु भावविभोर दिखे।
मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास के बाद आज 12ः15 बजे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई परंपरा अनुसार पूजा—पाठ व मंत्रोच्चारण के बीच पारंपरिक वाघ यंत्रों की धुन और सेना के बैंड की धुनों के बीच मां गंगा को श्रद्धालुओं ने धाम को रवाना किया। मां गंगा की विग्रह डोली कल धाम पहुंचेगी तथा 12.35 बजे गंगोत्री मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। मां गंगा अगले 6 माह अपने भक्तों के दर्शनों के लिए यही धाम में विराजमान रहेंगी। मां गंगोत्री मंदिर को फूलों व लाइटों से सजाया गया है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस समय गंगोत्री धाम में चारों ओर बर्फ ही बर्फ है। कल ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोले जाएंगे।
उधर बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली भी आज अपने 6 माह के शीतकालीन प्रवास स्थल उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम रवाना हो गई है। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। बद्री केदार समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह के अनुसार बाबा की डोली आज गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी तथा कल 22 को फाटा पहुंचेगी 23 को बाबा की डोली गौरीकुंड में रात्रि विश्राम करेगी तथा 24 की शाम केदारधाम पहुंचेगी और 25 अप्रैल को सुबह 6ः20 पर केदारधाम मंदिर के कपाट विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। इस अवसर पर बाबा के धाम की फूलों से विशेष सज्जा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here