दुस्साहसः तलवार से हमला व तमंचे से किया फायर, दो गिरफ्तार

0
111

देहरादून। मामुली विवाद में गुंडई करने वाले दो लोगों को पुलिस ने मात्र कुछ घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोप है कि गिरफ्तार लोगों ने अपने साथियों सहित एक व्यक्ति पर तलवार से हमला करने के साथ ही उस पर फायर झौंक दिया था।
मामला क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज क्लेमनटाउन क्षेत्रान्तर्गत चीता ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि मोहब्बेवाला आरिफ फ्लैट के पास दो पक्षों के मध्य झगड़ा हो रहा है इस सूचना पर थाने से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके से पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त तलवार को बरामद किया गया। घटना के सम्बन्ध में विकास कुमार निवासी मोहब्बेवाला ने थाने में तहरीर देकर बताया गया कि बीते रोज दोपहर के समय वह अपने घर के पीछे अपनी लोडिंग गाड़ी स्टार्ट कर रहा था तो आसिफ मलिक, हमाद ,परवेज व एक अन्य व्यक्ति द्वारा तलवार से उन पर जानलेवा हमला करते हुए देशी तमंचे से फायर भी किया गया। फायर की आवाज सुनकर ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर आरोपी ग्रामीणों पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गये। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने देर रात एक सूचना के बाद घटना में सम्मिलित 2 आरोपियों आसिफ मलिक पुत्र यासीन मलिक निवासी नयानगर मेहूंवाला तथा तबरेज चौधरी पुत्र मुकरीम अली निवासी कैराना शामली को 1 अवैध देसी तंमचे 12 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में प्रवेश अली उर्फ कबीर भाटी पुत्र इकराम निवासी कैराना शामली जिला शामली, उत्तर प्रदेश व हम्माद निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार फरार है जिनकी तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस के अनुसार आसिफ मलिक एक शातिर बदमाश है जिस पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित कई मामले अलग—अलग थानों में दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here