देहरादून। 50 हजार रूपये लेकर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आये व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना डोईवाला पर पुष्पेंद्र कुमार पुत्र राम अवतार निवासी कुआंवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून में एक लिखित तहरीर दी कि आईटीजेड इंस्टिट्यूट कुँआवाला मे एसएससी दिल्ली पुलिस की परीक्षा आयोजित की गयी। उक्त परिक्षा की द्वितीय पाली में सूरज कुमार पुत्र सुभाष चौधरी निवासी मोहम्मदपुर मोर खुर्द, मेरठ, उत्तर प्रदेश की परीक्षा थी। प्रवेश द्वार पर चेकिंग के दौरान जब आधार कार्ड से अटेंडेंस शीट पर लगी फोटो से मिलान किया गया तो फोटो का मिलान नहीं हुआ, जिस पर चौंकिग अधिकारी इस सम्बन्ध मे उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अभय कुमार पुत्र राजनंदन सिंह निवासी राजगीर जिला नालंदा बिहार बताया एवं यह भी बताया कि वह सूरज कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया है तथा सूरज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए 50 हजार रुपये उसकी लेन—देन की बात हुई है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।