हरिद्वार। दूसरी महिला से इश्क का भूत कुछ ऐसा चढ़ा कि एक व्यक्ति ने अपनी गर्भवती पत्नी की ही गला घोट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव निवासी रविंद्र की शादी 2020 में खान के कलसिया गांव निवासी काजल के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनो का एक पुत्र भी है। बताया जा रहा है कि काजल के पति रविन्द्र का एक अन्य महिला से प्रेम प्रंसग चल रहा है। जिसका काजल विरोध करती थी। बीती रात भी पति—पत्नी के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आवेश में आकर रविन्द्र ने अपनी पत्नी काजल की गला घोटकर हत्या कर दी। साथ ही उसने अपने परिजनों को बताया कि काजल की बैड से गिरकर तबियत खराब हो गयी है। जिस पर उसे चिकित्सक के पास ले गये जहंा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर जब मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होने मृतका के गले पर गहरे निशान होने की सूचना पुलिस को दे दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।