जम्मू। घाटी एक बार फिर धमाका से दहल उठी है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सिर्फ 8 घंटे में दो धमाके हुए हैं जिससे शहर दहल उठा है। पहला धमाका रात में एक खड़ी बस में हुआ जिसमें दो लोग जख्मी हो गए थे और दूसरा ब्लास्ट सुबह भी एक खाली बस में हुआ।
जिला उदयपुर के दोमेल बस अड्डे के पास बीती रात एक ब्लास्ट बस में हुआ था और आज सुबह बस अड्डे पर खड़ी बस के भीतर हुआ है। ब्लास्ट के वक्त दोनों बसों में सवारी नहीं थीं। आमतौर पर बस अड्डों में चहल-पहल होती है मगर चूंकि रात का सुबह जल्दी का वक्त था तो बस अड्डे पर लोग कम ही थी। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि जिस बस से विस्फोट हुआ उसके परखच्चे उड़ गए। मामले की जांच हो रही है। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं गृह मंत्री शाह के राजौरी दौरे से पहले पुंछ में एक महिला से 4 किलो आईईडी बरामद हुआ है। महिला ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. वो किसी दूसरे शख्स को आईईडी पहुंचाने वाली थी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के इनपुट पर महिला समेत दो लोग हिरासत में हैं।